01 लाख के ईनामी माओवादी सहित 04 माओवादी गिरफ्तार, जिला पुलिस को मिली सफलता
दंतेवाडा /रितेश यादव / जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् शनिवार को डीआरजी द्वारा अरनपुर थाना छेत्र के ग्राम नहाड़ी , छोटेहिड़मा , गुमोड़ी एवं पोरोंककाड़ी के जंगल पहाड़ी की ओर नक्सल ओपरेशन के तहत सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे । सर्चिंग के दौरान सोमवार को ग्राम नहाड़ी व छोटेहिड़मा के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर 04 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे , जिसे जवानों के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम:-
- नंदा उर्फ लोद्दे मुचाकी पिता जोगा मुचाकी उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोर्रोहिड़मा गुमोड़ीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ग्राम पोर्रोहिड़मा डीएकेएमएस अध्यक्ष
- चुला उर्फ कलमू हेमला पिता मंगडू हेमला उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरोहिड़मा गुमोड़ीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ककाड़ी पंचायत सीएनएम सदस्य
- पाण्डू मुचाकी पिता जोगा मुचाकी उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरोहिड़मा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ककाड़ी पंचायत सीएनएम सदस्य
- कुमारी हुंगी माड़वी पिता नंदा माड़वी उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोर्रोहिड़मा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ककाड़ी पंचायत सीएनएम सदस्या के पद पर कार्य करना बताया.
गिरफ्तार नक्सलियो के पास से बरामद सामान जवानों को मौके पर तलाशी करने पर काला रंग का पिट्टू बैग , लाल रंग का माओवादी झण्डा , पाम्प्लेट , नक्सली साहित्य , ढपली , बेनर कपड़ा , घुंघरू हाथ में बांधने वाला एवं सीएनएम पार्टी का ड्रेस हरा रंग का , पैर में बांधने वाला घुंघरू , लाल रंग का रिबन , को बरामद किया गया । इन चारों माओवादियों के विरूद्ध अपराध पाये जाने पर अरनपुर थाना में अप. क . 07/2023 धारा 8 ( 1 ) , ( 3 ) , ( 5 ) छ 0 ग 0 विशेष जनसुरक्षा अधि 0 2005 पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी किया गया व नंदा उर्फ लोद्दे मुचाकी के विरूद्ध थाना अरनपुर में पूर्व से लंबित अप ० क्र ० 04/2023 धारा 147 , 148 , 149 , 307 भादवि , 25 , 27 आर्म्स एक्ट , 13 ( 1 ) , 38 ( 2 ) , 39 ( 2 ) विविक्रिनिअधि o 2005 के प्रकरण में पृथक से गिरफ्तारी की जाकर , उपरोक्त 04 माओवादियों को आज मंगलवार को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम