जे के फाउंडेशन और inifd के द्वारा बयूटी कॉन्टेस्ट में 45 लोगो ने पार्टिसिपेट किया

छत्तीसगढ़/ जेके फाउंडेशन और INIFD के द्वारा फ़्री ऑडीशन सूर्या मॉल भिलाई में रखा गया था कार्यकर्म की शुरुवात डीप प्रज्वलित ओर गणेश वंदना कर जूरी मेंबर सतीश अग्रवाल, मनोहर कृष्णानी, नीतू मंडल, राखी मंडल, डॉ दीपा मेघानी, डॉ निधि रावत, सोनिया राणा, रुक्मिणी यदुवंशी द्वारा की ।

फ़ास्ट राउंड और टेलेंट राउंड 4 से 15 साल के12 बच्चों ने वाक करते हुवे अपना परिचय दिया मिस कैटेगरी में 18 से 25 वर्ष के 21 मिस ने अपना बेस्ट वाक करते हुए अपना इंट्रोडक्शन दिया मिसेस कैटेगरी में मिसेस कैटेगरी में 12 मिसेस ने अपना इंट्रोडक्शन दिया और ट्रांसजेंडर में 10 प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया। मिस्टर में 3 बॉयस ने पार्टिसिपेट किया

सेकेण्ड राउंड में सभी प्रतिभागियों ने अपना दो दो मिनिट का टेलेंट दिखाया कार्यक्रम में i

nifd की गर्ल्स ने भी अपना परफॉर्मेंस दिया एंकरिंग शभनम खान ओर कल्पना स्वामी ने किया ।

गेस्ट ऑफ हॉनर में सीवानीका, पुरुलाल साहू जी प्रोड्यूसर & डिटेक्टर मिस्टर ओम जैन एक्टर & राइटर, ख़ुशी चौबे, आयुषी गर्व, ग्रोम्मर ऋषि, हर्ष, , उपस्थित थे ऑडिशन में ट्रांसजेंडर ने अपनी उपस्थिति दे कर चार चांद कर दिया ।

मोहनीश जैन. मोनिका जेठानी.भव्या लाव्य जगवानी. एस श्रेया. ऋषिका नाग. भावना नथानी. सुहानी शुक्ला. रूचि पाढ़ी काव्या जैन. गुरीत कौर. मोनिका जगवानी. सुजाता. दीपाली. शर्मिला. ख़ुशी. पीहू निर्मलकर. सिमरन नागेश. एलियाना विश्वकर्मा. सृष्टि निशाद. अश्मिता गोस्वामी. लीजा लहरें. चाहत साहु. मासूम पटेल. मोहिनी साहु.भाविका जगवानी. समर्थ शर्मा. राजवीर सिंग,नंदनी. नंदनी गुप्ता. हर्षिता. गोरी. नित्या जोशी. वंतिका नाग. सुजाता डिंग. रूचि जैन. शिखा. नैना साहू. आयुषी, नित्या जोशी, आदि उपस्थित थे। हर्षा,अनुभव जैन नलनि, मीनु बिष्ट, ईशा, ओर जे के फाउंडेशन के सभी मेम्बरस उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed