बड़ी खबर: छठी से लौट रहे पिकअप सवार हादसे का शिकार, 5 महिला, एक मासूम की दर्दनाक मौत।

छत्तीसगढ़ की धरती सड़क हादसों से लगातार लाल हो रहे जिसके चलते कई घरों मे परिवार से बड़ों का साया उठ रहे तो कई परिवारों मे घर का चिराग बुझा जा रहे बीते दिनों बालोद जिला की सीमा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में धमतरी जिले के एक ग्रामीण सहित एक ही परिवार के 10 सदस्य कुल 11 लोगों की अकाल मौत हुई थी।

तो वही बीती रात्रि बलोदा बाजार-रायपुर नेशनल हाईवे में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस हादसे में एक मासूम सहित पांच महिलाओं की मौत हो गया मिली जानकारी के अनुसार लगभग 20 से 25 लोग एक पिकअप में सवार होकर छठी कार्यक्रम में गए हुए थे जहाँ से वापस लौटने के दौरान पलारी थाना के गोडा पुलिया के पास एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी घटना के बाद सभी घायलों को बलौदा बाजार जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलो का उपचार जारी है इस घटना में कुल 6 लोगों की मौत हुई।

भीषण सड़क हादसे के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।

एक्सीडेंट क्यों बढ़ रहे हैं और इसका कारण क्या हैं…?

हम और आप सब जानते हैं…?

पुलिस और प्रशासन भी जागरूकता अभियान चला अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं…?

एक सवाल: हम और आप यह कब समझेंगे हमारी स्वयम की और हमारें परिवार की जिम्मेदारी हमारी है…?

 

Nbcindia24

You may have missed