Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी एवम छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार एवं युवा कांग्रेस बालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के निर्देशानुसार एवं डौंडी-लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में आज भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने एवं देश की बेटियो के अपमान को बचाने के लिए दल्लीराजहरा के मुख्य मार्ग स्थित जैन भवन चौक में युवा कांग्रेस द्वारा आज कैंडल मार्च निकाल कर भाजपा सरकार के इस अपमान को शर्मनाक माने जाने को कहा एवं भाजपा जैसी तानाशाह सरकार को इस अपमान के लिए माफी मांगने के लिए नारे बाजी की गई। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर,युवा कांग्रेस के नीरज साहू,हेमंत पटेल, आयान अहमद ,चंदन ठाकुर, जसविंदर गिल,अदिभ भगत,विकास जैन,मुकेश पटेल, खिलेश पटेल,राज साहू,,सूरज,जगजोत, राहुल पाठक ,नितिन लुल्ला , कृष्णत सलामे ,रामेश्वर निषाद ,किशन , गंटू पटेल,एवम बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देश को बेटियो के अपमान को बचाने के लिए एवं भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को युवा कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।

Nbcindia24
More Stories
Big breaking: गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी युवती, रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों का हमला।
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी