मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी विभिन्न ग्रामो का दौरा कर कार्यक्रम में शामिल हुए।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के विभिन्न गांव के कार्यक्रम में शिरकत की। सबसे पहले ग्राम मथेना में परीक्षेत्रीय कर्मा जयंती महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए जहा सामाजिक गणों द्वारा सबसे पहले सभी अतिथियों का तिलक वंदन करके स्वागत किया गया। समाज के अध्यक्ष द्वारा अपने समाज की गतिविधियों के बारे में अतिथियों को बताया गया एवं ग्राम विकास के लिए सामुदायिक भवन की मांग किया गया जिसमें माननीय मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी ने ग्राम मथेना में सामुदायिक भवन के लिए घोषणा किया। तत्पश्चात ग्राम मंगलतरई में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर-वधू को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।
ग्राम पंचायत कुआगोंदी के आश्रित ग्राम झुरहाटोला में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में रामायण सम्मेलन का अयोजन किया गया जिसमें मंत्री प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और ग्रामीणों के द्वारा मांग किए जाने पर नवीन स्कूल भवन के लिए घोषणा किया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे,जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, छत्तीसगढ़ शासन अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य कासी निषाद जी, ब्लॉक कांग्रेस सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन, जुगनू राम भेड़िया,भैय्या राम सिन्हा, हीरे सिंह साहू, सियाराम साहू, भीखम साहू, जोईधा राम यदु पालम यदु, प्रहलाद यदु, युगल बरसेल, नारद तारम, एवम समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहें।

Nbcindia24

You may have missed