CHHATTISGARH/ बालोद जिला में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें मां बेटे सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार बालोद निवासी सलूजा परिवार की मां बेटे अपने किसी कार्य से रायपुर गई हुई थी जहां उनकी कार खराब होने पर किराए की कार हायर कर देर रात्रि अपने घर बालोद लौट रहे थे किराए के कार में सलूजा परिवार की सिमरन सलूजा, राजवीर सलूजा व उनके कार की चालक के अलावा किराए में ला रहे कार के चालक कुल 4 लोग सवार थे इसी दौरान जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग ग्राम खप्पड़वाड़ा के पास लोहे भरकर बालोद की ओर से जा रहे ट्रक के साथ कार की जोरदार टक्कर हो गई, ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कार से मृतकों के शव को बाहर निकाला और सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा जिनका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इस घटना के बाद ट्रक के चालक मौके से फरार है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है
More Stories
गुमलनार में सम्पन्न हुआ संभाग स्तरीय अटामी परिवार वार्षिक सम्मेलन
लंबे समय बाद तीन नक्सलियों ने ऑटोमैटिक हथियार समेत किया समर्पण,एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु समेत दो महिला नक्सलीयो ने किया समर्पण
पूर्व नक्सली कमांडर के गांव में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम