Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा/डौंडी। मंगलवार को श्री शिकारी बाबा मंडाई उत्सव समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय मंडाई कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे शामिल हुए। सर्वप्रथम शिकारीबाबा की पावन धरा में मुख्य अतिथियों द्वारा शिकारीबाबा का पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर मंडई की शुभारंभ की गई। विक्रम धुर्वे ने कहा शिकरी बाबा उत्सव समिति द्वारा मंडाई का आयोजन प्रति वर्ष बहुत ही भव्य तरीके से किया जाता है जिसमे हजारों की संख्या में भक्तजन शिकारी बाबा के दर्शन के लिए आते है। प्रति वर्ष रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है । इस शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संजीव सिंह (अध्यक्ष भाजयुमो दल्लीराजहरा) मेवा पटेल (समाजसेवी) महेंद्र (महामंत्री भाजपा दल्लीराजहरा)सुमित जैन (युवा नेता भाजपा) आशीष गुप्ता, समिति के अध्यक्ष जीवन साहू,अश्वनी जायसवाल नरसिंह यादव,दिनेशबुंदेली,नकुल देवांगन सुनील,जगदेव सिंह डामन,रंजीत शर्मा वा श्री शिकारी बाबा मंडाई समिति के सभी सदस्य व वार्ड नंबर 5 के नागरिक उपस्थित रहे।
शिकारी मंडाई के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए विक्रम धुर्वे।

Nbcindia24
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।