समाज कल्याण विभाग ने नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में एक दिवसीय शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण किया वितरित।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । कलेक्टर के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा 9 फरवरी को नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 300 दिव्यांगजन उपस्थित हुए। जिसमें बैटरी चलितट्रायसायकल – 02, सामान्य ट्रायसायकल – 08, बैसाखी – 04, व्हीलचेयर – 03, श्रवणयंत्र 02 एवं
दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को 03 स्मार्टफोन वितरण किया गया, साथ ही निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत 04 दंपत्तियों को संयुक्त रूप से 03.00 लाख रू. का चेक वितरण किया गया । दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण हेतु जिला मेडिकल बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे, जिसमें विभाग विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर कुल 19 दिव्यांगजनों का तत्काल दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया तथा 23 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया । उक्त शिविर में सहायक उपकरण एवं यूडीआईडी हेतु कुल 25 आवेदन तथा बस पास हेतु 02 आवेदन प्राप्त हुआ। शिविर में शासकीय महाविद्यालय दल्लीराजहरा के यूथ रेडक्रास सोसायटी के छात्रों का विशेष सहयोग रहा। शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों एवं उनके सहयोगियों हेतु भोजन की व्यवस्था किया गया। शिविर में पीयूष
सोनी मंत्री प्रतिनिधि, शीबू नायर, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा, अजय कुमार,उपसंचालक, समाज कल्याण, शीतल चंद्रवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं किशोर जैन उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed