Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । ग्राम पंचायत कुसुमकसा के टोला पारा शासकीय प्राथमिक शाला के 48वे वर्ष गांठ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के आर पिस्दा पूर्व लोक सेवा आयोग अध्यक्ष , सदा राम डिप्टी कलेक्टर थे । कार्यक्रम की अधक्ष्यता जनपद सदस्य संजय बैंस ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विक्रम धुर्वे सांसद प्रतिनिधि, जिला पंचायत उपाधक्ष्य मिथलेश नूरेटी ,स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष अजय रावटे, एवम गांव के गणमान्य नागरिक मोहन ठाकुर के आतिथ्य में सम्पन्न हुवा । सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया छात्र छात्रों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति लोग के मन को भा गया । पूर्व में पढे विद्यथियो का साल श्री फल देकर सम्मानित किया गया जो की उच्च पदों पर आसीन है पुलिस और आर्मी के छात्रों का विशेष सम्मान किया गया । सबसे अच्छी बात आयोजन में स्कूल के प्रथम बेच के सभी छात्रों के साथ सभी शिक्षको का भी मेमंटो देकर सम्मानित किया गया। शाला के प्रथम शिक्षक भागवत राम सेन अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए आत्मविभोर हो गए श्री सेन ने कहा की मेरे विद्यार्थी मेरे गौरव है जो आज उच्च पदों पर आसीन है इनको देखकर मेरा छाती चौड़ा हो जाता है और गर्व की अनुभूति होती है कार्यक्रम के मुख्यातिथि पिस्दा ने उपस्थित जनों को पडाई के लिए प्रेरित किए मैं एक छोटे से गांव से निकलकर कलेक्टर जैसे बड़े पदों पर आसीन हुवा ये सिर्फ शिक्षा का कमाल है आप सभी मन लगाकर पड़े मैं आपकी उज्वल भविष्य की कामना करता हु कार्यक्रम के अधक्षयता कर रहे जनपद सदस्य संजय बैंस ने अपने उद्बोधन में कहा की मेरे जनपद क्षेत्र के लिए यहां आयोजन बहुत ही महत्व पूर्ण है आए सभी अतिथियों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हु इस आयोजन के संबंध में कहा की इस आयोजन का उद्देश्य बच्चो को एक प्रेरणा देना है की गांव के स्कूल से काबिल बच्चे निकलते है बस आपको शिक्षा के साथ आपको सही दिशा निर्देश देने वाले जागरूक लोगो की आवश्यकता है ग्रामीण जनों के मांग पर स्कूल के बाउंद्रीवाल के लिए पांच लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा किए मैं आपका सेवक हू जितना मुझसे हो सकेगा उतना हमेशा सहयोग के लिए खड़ा रहूंगा कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने नए शाला भवन की बात सांसद से मिलकर शीघ्र पूरा कराने के लिए प्रयास करूंगा आए हुए सभी अतिथि को आयोजक सीमित के द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम आयोजक गेंद लाल खरे एवम होनेश ठाकुर लखन पैटल अशोक ठाकुर जीके कुशल प्रबंधन में हुवा। कार्यक्रम का संचालन नन्द किशोर पिस्दा एवम राम कुमार ठाकुर ने किया।
कुसुमकसा के टोला पारा शासकीय प्राथमिक शाला के 48वे वर्ष गांठ मनाया गया।
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त