Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । गुरुवार को डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लाक के ग्राम पेंड्री में निषाद समाज भवन के भूमिपूजन में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी जी के करकमलों द्वारा किया गया । ग्राम पेंड्री के निषाद समाज द्वारा भवन निर्माण के लिए मांग किया गया था जिसको पूरा करते हुए माननीय मंत्री प्रतिनिधि जी ने आज भूमिपूजन कर दिया गया है जिसमे निषाद समाज ने हर्ष व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष श्री कोमेश कोर्राम , जनपद पंचायत सदस्य टेमिन निषाद,भोज राम साहू, बूढ़ान सिंह उईके, शोएब रजा ,पिंटू निषाद, तुका निषाद, लेमन सोरी, रामप्रसाद दर्रो, एवम ग्राम के सरपंच एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Nbcindia24
More Stories
CG: महिला गार्ड ने मरीज को लगाए इंजेक्शन,सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी।
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: दल्ली राजहरा में आवेदन और पंजीयन शिविर का आयोजन।