विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा,दंत चिकित्सा एवं फिजियोथरेपी शिविर मे 418 मरीजों ने लिया लाभ ।

Nbcindia24वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । हर बार कि तरह इस वर्ष भी नगर वशियों के लिए मानव सेवा ही माधव सेवा को चरितार्थ करते हुए श्री महावीर सेवा समिति दल्ली राजहरा कि पहल पर छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज ऑफ इंसिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर राजनांदगाव् के मार्गदर्शन में 6 दिसंबर दिन मंगलवार को निःशुल्क नेत्र,दंत एवं फिजियोथेरपी शिविर का आयोजन जैन दादाबाड़ी मे संपन हुआ । शिविर का शुभारंभ नवकार मंत्र द्वारा किया गया। इस शिविर में राजनांदगाव से पधारे हुए वरिष्ठ अनुभवी डॉक्टरो की टीम ने  दांतो के सफाई एवं पायरिया और दांतो से सम्भन्धित बीमारयो का उपचार व आँखों के नंबर कि जाँच आँखो का धुंधलापन , आँखों मे दर्द ,पानी आना आदि रोगो का इलाज कर मुफ्त मे दवाइयां दी गई। तथा फिजियोथेरेपी मे एक्सरसाइज के मांध्यम से अनेक रोगो का इलाज एवं प्रशिक्षण भी दिया गया। इस शिविर मे नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ,राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वॉधवानी कोशाध्यक्ष रमेश मित्तल संगठन मंत्री अमित जायसवाल ,वर्धमान स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष संजय बांठिया, प्राचार्य उमेश अग्रवाल एवं जैन समाज के अनेक सदस्यो व महावीर सेवा समिति के सदस्य गौतम बाफना दिनेश श्री श्री माल, गुलाब लोढ़ा,शैलेश लोढ़ा,आकाश जैन,मुकेश जैन,पंकज छाजेड, प्रवीण छाजेड,सुमित श्री श्री माल,अंकित गुणधर,मनीष गोलछा,अमित ढेलडीया क्रांति जैन आदि सदस्यों के सहयोग से शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Nbcindia24

You may have missed