nbcindia24 /वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड 26 नेहरु नगर की मूलभूत सुविधाओं के निराकरण की मांग को लेकर पार्षद टी ज्योति ने नगर पालिका अध्यक्ष शिबु नायर को ज्ञापन सौपा । जिसमे उन्होंने कहा है कि वार्ड वासियों की मांगों के अनुरूप कुछ मूलभूत जरूरतों की जानकारी व समस्यों के निराकरण किये जाना अति आवश्यक है
मांगो में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रेलवे इंस्टिट्यूट में खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी, जहां रेलवे मैदान को ग्रेडर मशीन की मदद से समतलीकरण करवाने की आवश्यकता है अतः
ग्रेडर मशीन की व्यवस्था कराई जाए। ,अनिल किराना व अनिल प्रिंटिंग प्रेस के पीछे बस्ती क्षेत्र में सी.सी रोड व नाली निर्माण एवम मनसा होटल के पीछे नाली व सी.सी रोड निर्माण , मनसा होटल के पीछे हुए बोर खनन में पाइपलाइन विस्तारीकरण। एस टी.एस.सी कार्यालय के जर्जर स्थिति को देखते हुए आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाये ।
More Stories
मितानिन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की रीढ़ है, इसे सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कदम : श्याम बिहारी जायसवाल
नवाचार और उद्यमिता में छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय पहचान, एनआईटी रायपुर एफआईई को मिला ‘भारत इन्क्यूबेटर अवार्ड’
भ्रष्टाचार पर शून्य सहिष्णुता: व्यावसायिक प्रशिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच तेज, दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश