मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर 4800/- रूपये समन शुल्क की वसूली की गई। इसी प्रकार थाना-डौण्डी में 27 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर 5400/- रूपये समन शुल्क की वसूली की गई-मनोज तिर्की सी एस पी राजहरा

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । माह दिसंबर के अंतिम सप्ताह एवं नये वर्ष के प्रथम
सप्ताह में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो जाती है, जिसको ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर संपूर्ण बालोद जिला में वाहनों की जांच की जा रही है एवं
लापरवाह वाहन चालकों पर एम.व्ही.एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है, जिसके तारतम्य मेंथाना-राजहरा में वाहनों की जांच के दौरान दिनांक 30 एवं 31 दिसबंर/2021 को 20 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर 4800/- रूपये समन शुल्क की वसूली की गई। इसी प्रकार
थाना-डौण्डी में 27 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर 5400/- रूपये समन शुल्क की वसूली की गई। थाना-राजहरा एवं डौण्डी में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 15
प्रकरण लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन शाखा में प्रतिवेदन भेजा गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की के द्वारा बताया गया कि नववर्ष के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि परिलक्षित होती है जिस पर अंकुश लगाने हेतु दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में सतत् पेट्रोलिंग की जा
रही है तथा लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Nbcindia24

You may have missed