टीकाकरण महाअभियान में अब तक 50 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लगवाया सुरक्षा का टीका, टीकाकरण अभियान 4 दिसंबर तक रहेगा जारी
लोगों को जागरूक करने प्रशासनिक अमला भी दिन भर डटा रहा मैदान में, कलेक्टर श्री धावड़े ने किया टीम का उत्साहवर्धन
सांसद, संसदीय सचिव और विधायक भी जुड़े प्रशासन की इस मुहिम से, टीकाकरण करवाने लोगों से की अपील।
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न सेशन साइट का किया निरीक्षण, दिनभर लेते रहे व्यवस्थाओं का जायजा
गांव, घर, पारा-मोहल्ला पहुंच रहा टीकाकरण दल, टीकाकरण महाअभियान में लोगों ने दिखाई रूचि, उत्साह के साथ लगवा रहे टीका
Nbcindia24/मोहम्मद जावेद सिद्दीकी कोरिया/ कोविड संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा के संकल्प के साथ जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत अब तक 50 हज़ार से ज्यादा जिलेवासियों ने भरोसे का टीका लगवाया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के नेतृत्व एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में प्रशासन ने विशेष महाअभियान के माध्यम से एक दिन में 50 हज़ार से अधिक लोगों को टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया।
पूर्व तैयारी के अनुरूप सुबह ही टीकाकरण दल द्वारा अपने गंतव्य में पहुंचकर टीकाकरण की शुरुआत की गई। जिले के नगरीय क्षेत्रों से लेकर सुदूर वनांचल के ग्रामों तक लोगों में उत्साह देखा गया। जिले के हर एक नागरिक, जनप्रतिनिधि स्वास्थ्यकर्मी एवं प्रशासन की टीम के सहयोग से टीकाकरण में रिकॉर्ड बना जिस पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने प्रत्येक जिलवासी के साथ-साथ वैक्सीनेशन कार्य में जुटे शीर्ष से लेकर मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचरियों को प्रोत्साहित किया। यह अभियान 4 दिसंबर तक जिले में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह साथ मिलकर चले तो कोविड से इस लड़ाई में सफलता जरूर हासिल होगी।
सांसद, संसदीय सचिव और विधायक भी जुड़े प्रशासन की इस मुहिम से, टीकाकरण करवाने लोगों से की अपील
सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव और मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल भी प्रशासन की इस मुहिम से जुड़े और नागरिकों से की टीकाकरण करवाने की अपील की।
प्रशासनिक अमला भी दिन भर डटा रहा मैदान में, कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत ने पटना और नगर में सेशन साइट का किया निरीक्षण
वैक्सीनेशन महाभियान में एक ओर जहां पूरा प्रशासनिक अमला जुटा रहा, वहीं कलेक्टर श्री धावड़े व सीईओ जिला पंचायत श्री दुदावत ने पटना और नगर में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीम का उत्साहवर्धन किया तथा लोगों से बात कर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
गांव, घर, पारा मोहल्ला पहुंचा टीकाकरण दल
सुदूर अंचलों के गांव, पारा-मोहल्लों में घर-घर जाकर वैक्सीनेशन दल ने लोगों को टीका लगाया। सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख, पंचायतवार नोडल अधिकारी, राजस्व, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य तथा पंचायत स्तर के कर्मचारी गांवों में स्वयं जाकर लोगों को टीका लगवाने में जुटे रहे।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री