“जो परिवार इस दर्द से गुजरा है उस परिवार से पूछो इस दर्द का घाव कितना गहरा है”

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ अंतागढ – आज सिकसोड थाना अंतगॅत भैसासुर के मंडागांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहाँ अल सुबह अपने घर पर सोए दो मासुम बच्चो को जहरीले करैत सर्प ने डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गयी, बताया जा रहा है दोनों मृतक भाई-बहन थे, मिली जानकारी के अनुसार मंडागांव के कोटवार पारा निवासी राजेन्द्र कडियाम के दो बच्चें इन्दजीत 8 साल एवं कु. नम्रता 04 साल रात के वक्त घर के पलंग पर सो रहे थे इसी दौरान जहरीले कैरात सर्प पलंग पर चढ़ दोनों माशूम बच्चो को डस लिया. और देखते ही देखते तबीयत बिगड़ते चले गए और अंत में उपचार के लिए ले जाने से पहले ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. वही घर मे मौजूदा जहरीले करैत सर्प को मारकर बाहर निकाला गया, इस घटना के बाद से घर परिवार मे मातम पसर गया।

Nbcindia24 आप सभी से अपील करता है की बरसात के इन दिनों में घर के चारों ओर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. साथ ही घर के चारों ओर बीच-बीच मे दवाई का छिड़काव करें. ताकि कोई भी जहरीले जीवजंतु आपके घर में प्रवेश न कर सके और आप स्वयं के साथ अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।
सावधानी रखें सुरक्षित रहें।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मैनपुर के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ 8 से 10 नक्सलियों के ढेर किए जाने की खबर,इसमें बड़े लीडर भी शामिल: सूत्र
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला