“जो परिवार इस दर्द से गुजरा है उस परिवार से पूछो इस दर्द का घाव कितना गहरा है”

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ अंतागढ – आज सिकसोड थाना अंतगॅत भैसासुर के मंडागांव से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहाँ अल सुबह अपने घर पर सोए दो मासुम बच्चो को जहरीले करैत सर्प ने डस लिया, जिससे उनकी मौत हो गयी, बताया जा रहा है दोनों मृतक भाई-बहन थे, मिली जानकारी के अनुसार मंडागांव के कोटवार पारा निवासी राजेन्द्र कडियाम के दो बच्चें इन्दजीत 8 साल एवं कु. नम्रता 04 साल रात के वक्त घर के पलंग पर सो रहे थे इसी दौरान जहरीले कैरात सर्प पलंग पर चढ़ दोनों माशूम बच्चो को डस लिया. और देखते ही देखते तबीयत बिगड़ते चले गए और अंत में उपचार के लिए ले जाने से पहले ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. वही घर मे मौजूदा जहरीले करैत सर्प को मारकर बाहर निकाला गया, इस घटना के बाद से घर परिवार मे मातम पसर गया।

Nbcindia24 आप सभी से अपील करता है की बरसात के इन दिनों में घर के चारों ओर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. साथ ही घर के चारों ओर बीच-बीच मे दवाई का छिड़काव करें. ताकि कोई भी जहरीले जीवजंतु आपके घर में प्रवेश न कर सके और आप स्वयं के साथ अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।
सावधानी रखें सुरक्षित रहें।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम