लिपिक संघ दंतेवाड़ा ने अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर वित्तमंत्री ओपी चौधरी और छग सीएम  के नाम एडीएम दंतेवाड़ा को सौपा ज्ञापन

दंतेवाड़ा@ लिपिक संघ दंतेवाड़ा ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी और छग सीएम  के नाम एडीएम दंतेवाड़ा को ज्ञापन सौंपा है।छ. ग. लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौप है । वेतनमान में सुधार करने व पदनाम में परिवर्तन किए जाने के संबंध में ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।

छ. ग. अधिनस्थ लेखा सेवा विभागीय परीक्षा अविलम्ब आयोजन कराने की मांग रखी। बता दें कि यह मांगे वर्षों से चली आ रही है पर अब तक इन मांगों को लेकर सरकार ने कोई भी कदम नहीं उठाया है जिसको लेकर लिपिक संघ में नाराजगी देखी जा रही है. संघ ने कहा है कि अगर मांगे पूरी नहीं होगी तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

Nbcindia24

You may have missed