दुधगाँव के पास कंटेनर और ट्रक की आमने सामने टक्कर,एक की मौत दो घायल

दुधगाँव के पास कंटेनर और ट्रक की आमने सामने टक्कर,एक की मौत, दो घायल

 

 

विजय साहू कोंडागांव / जिले के पास NH-30 दुधगाँव में आज दोपहर हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई वही दूसरा ट्रक चालक गंभीर एवं परिचालक मामूली रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार नयी कारों से लदा कंटेनर रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी।

 

 

वही कोयले से भरी गाड़ी जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। कोयले से भरी वाहन के चालक को संभवतः नींद की झपकी आने के चलते गलत दिशा में आकर कारों से भरी कंटेनर से टकरा गई। जिसमे कोयले से भरी वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

वही कंटेनर चालक एवं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोड़ागाँव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को दुरस्त कराया एवं घायलों को उपचार के लिए भेजा।

Nbcindia24

You may have missed