अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को दोस्त के आवाज़ में फ़ोन कर 91,844 रूपये का ऑनलाइन फ्राड

सूचना मिलने पर दंतेवाडा सायबर पुलिस द्वारा तत्काल कराया होल्ड, दंतेवाडा सायबर पुलिस द्वारा  प्रार्थी को किया फ्राड की राशि सुपुर्द

 

शैलेश सेंगर दंतेवाडा / जिले के सायबर सेल द्वारा  08 सितम्बर को राजेन्द्र कुमार त्यागी पिता भोगी राम त्यागी निवासी माँ दंतेश्वरी धर्मशाला दन्तेवाड़ा को उसके दोस्त तोमर के हुबहु आवाज में पैसे की अति आवश्यकता है कहकर पैसे की मांग करने पर प्रार्थी द्वारा 02 बार फोन पे कर कुल- 91,844.00/- रूपये दिया था लेकिन और पैसे की मांग करने एवं वीडियो कॉल में बात नहीं करने से शंका होने पर तुरंत मोबाईल को स्वीच ऑफ कर दिया था.

 

जिससे प्रार्थी को मालुम हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। प्रार्थी द्वारा साइबर ऑनलाइन ठगी हेल्पलाईन नम्बर 1930 में कॉल करके शिकायत दर्ज करवाया। सायबर सेल दंतेवाडा द्वारा फ्राड की राशि को तत्काल होल्ड कराया गया। सायबर सेल दंतेवाडा द्वारा सम्बंधित बैंक एवं न्यायालय से संपर्क कर प्रार्थी को होल्ड की गयी राशि को आज शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के द्वारा प्रार्थी राजेन्द्र कुमार त्यागी को राशि सुपुर्द किया गया। प्रार्थी राजेन्द्र कुमार त्यागी ऑनलाइन ठगी की राशि मिलने से वरिष्ठ अधिकारियों एवं सायबर सेल को धन्यवाद दिया इस कार्यवाही में सायबर सेल शाखा का विषेश योगदान रहा।

 

दंतेवाडा पुलिस के द्वारा अपील :

 

आमजन ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सुझाए गए उपाय का पालन कर ठगी के शिकार होने से बचे, तथा अपने आस-पास के लोगो को भी जागरूक करें। दन्तेवाड़ा पुलिस आमजन के सहयोग एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930                            

Nbcindia24

You may have missed