सूचना मिलने पर दंतेवाडा सायबर पुलिस द्वारा तत्काल कराया होल्ड, दंतेवाडा सायबर पुलिस द्वारा प्रार्थी को किया फ्राड की राशि सुपुर्द
शैलेश सेंगर दंतेवाडा / जिले के सायबर सेल द्वारा 08 सितम्बर को राजेन्द्र कुमार त्यागी पिता भोगी राम त्यागी निवासी माँ दंतेश्वरी धर्मशाला दन्तेवाड़ा को उसके दोस्त तोमर के हुबहु आवाज में पैसे की अति आवश्यकता है कहकर पैसे की मांग करने पर प्रार्थी द्वारा 02 बार फोन पे कर कुल- 91,844.00/- रूपये दिया था लेकिन और पैसे की मांग करने एवं वीडियो कॉल में बात नहीं करने से शंका होने पर तुरंत मोबाईल को स्वीच ऑफ कर दिया था.
जिससे प्रार्थी को मालुम हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। प्रार्थी द्वारा साइबर ऑनलाइन ठगी हेल्पलाईन नम्बर 1930 में कॉल करके शिकायत दर्ज करवाया। सायबर सेल दंतेवाडा द्वारा फ्राड की राशि को तत्काल होल्ड कराया गया। सायबर सेल दंतेवाडा द्वारा सम्बंधित बैंक एवं न्यायालय से संपर्क कर प्रार्थी को होल्ड की गयी राशि को आज शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के द्वारा प्रार्थी राजेन्द्र कुमार त्यागी को राशि सुपुर्द किया गया। प्रार्थी राजेन्द्र कुमार त्यागी ऑनलाइन ठगी की राशि मिलने से वरिष्ठ अधिकारियों एवं सायबर सेल को धन्यवाद दिया इस कार्यवाही में सायबर सेल शाखा का विषेश योगदान रहा।
दंतेवाडा पुलिस के द्वारा अपील :
आमजन ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सुझाए गए उपाय का पालन कर ठगी के शिकार होने से बचे, तथा अपने आस-पास के लोगो को भी जागरूक करें। दन्तेवाड़ा पुलिस आमजन के सहयोग एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद