धमतरी जिले में मौसम का बदला मिजाज,छाए बादल बढ़ी ठंड हो रही बारिश
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / जिले के कई क्षेत्रों में मौसम ने करवट ले ली है…बता दें धमतरी जिले में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है….कुछ जगहों पर पिछले दो-तीन दिनों के दौरान बारिश भी हुई है. मौसम बदलने के कारण ठंड भी बढ़ गई है।आज सुबह से सिहावा नगरी सहित कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है.
कर्नाटक से विदर्भ तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.इसके प्रभाव से क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो रही है.
आपको बता दें कि, धमतरी जिले में पिछले कुछ दिनों में ठंड की कमी देखने को मिली थी, जिसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। कई इलाकों में कड़ाके की ठंड तो कई इलाकों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
More Stories
मितानिन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की रीढ़ है, इसे सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कदम : श्याम बिहारी जायसवाल
नवाचार और उद्यमिता में छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय पहचान, एनआईटी रायपुर एफआईई को मिला ‘भारत इन्क्यूबेटर अवार्ड’
भ्रष्टाचार पर शून्य सहिष्णुता: व्यावसायिक प्रशिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच तेज, दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश