शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालय नगरी जिला धमतरी में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / नगरी / गुरुवार को शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम विद्यालय नगरी जिला धमतरी में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भानेंद्र ठाकुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगोपाल साहू सांसद प्रतिनिधि, पार्षद ललिता साहू, पार्षद सुनिता निर्मलकर, सदस्य तामेश्वरी साहू और कार्यक्रम की अध्यक्षता एस के प्रजापति जी प्राचार्य शा. श्रृंगी ऋषि विद्यालय नगरी के द्वारा किया गया।
खेल कूद प्रतियोगिता विद्यादायिन मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना से प्रारंभ किया गया। सरस्वती पूजा के पश्चात अतिथियों का स्वागत भाषण एवं मुख्य अतिथि के द्वारा सभी प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण कर कार्यक्रम के प्रारंभ की घोषणा की गई। कार्यक्रम उदघाटन 100 मीटर दौड़ से किया गया।और 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ बालक बालिका, रिले रेस बालक बालिका , खो खो बालक बालिका, रस्सी कूद बालिका आदि का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाए सम्मिलित थे।
More Stories
धर्म नगरी राजिम में बाबा केदारेश्वर वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में बाबा गरीबनाथ जी की भव्य पालकी यात्रा, 51हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक पूजन एवं भंडारा का आयोजन
बीती रात किराए के मकान में युवक की पंखे में फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश,नगरी पुलिस जांच में जुटी
नगरी क्षेत्र में शांति,सुरक्षा एवं सामुदायिक समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगरी ब्लॉक के पत्रकारों के साथ एक विशेष बैठक एसपी