पल्ली नाका के पास हुआ सड़क हादसा,बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत
धर्मेंद्र यादव/ जगदलपुर/ धरमपुरा मार्ग पल्ली नाका के पास एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई है।जानकारी के अनुसार केटीएम बाइक सवार दोनो युवकों बीती रात धरमपुरा मार्ग से पल्ली नाका की ओर जाते वक्त एक पेड़ से जा टकराए और इस हादसे में दोनों ही युवकों की मौके पर मौत हो गई।
यह दुर्घटना देर रात घटित हुई और अंधेरे के चलते लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई । सुबह युवकों के शव को देखने के बाद परपा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जहां शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया।मामले के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पल्ली नाका फारेस्ट डिपो के पास सुबह लोगों ने देखा कि एक केटीएम बाइक पेड़ में टकराने के साथ ही एक युवक का शव पड़ा हुआ था। इसके अलावा कुछ ही दूरी पर दूसरा शव भी पड़ा हुआ है ।
पुलिस ने मौके से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं ,लेकिन फोन चालू नहीं होने के कारण पहचान नहीं हो पाई। जब उनके पेंट की तलाशी की गई तो एक युवक के जेब से एक आधार कार्ड मिला। जिसमें हेमंत जोसफ केरकेटा पिता एम केरकेटा 20 वर्ष निवासी बीजापुर भट्टीपारा पाया गया, वहीं दूसरे के बारे में अब तक पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया है।वहीं परिजनों का पता लगाया जा रहा है। जिससे सूचना दी जा सके। फिलहाल, शव को पीएम रूम में रखवा दिया गया है।
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज