राजीव युवा मितान क्लब का सम्मान समारोह एवं मितान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक माननीय कुंवरसिंह निषाद

राजीव युवा मितान क्लब का सम्मान समारोह एवं मितान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक माननीय कुंवरसिंह निषाद

 

बालोद / शनिवार को संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक माननीय कुंवरसिंह निषाद पुराना हाईस्कूल मैदान गुंडरदेही में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब का सम्मान समारोह एवं मितान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

 

इस दौरान माननीय संसदीय सचिव ने कहा राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य योजनाओं में भागीदारी करने की कर रहे अपील उत्साही युवा शासन की योजनाओं में भागीदारी करने लोगों से अपील कर रहे हैं। उन्हें योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। वे लोगों की मदद कर रहे हैं। चाहे राशन कार्ड बनवाना हों, जाति प्रमाण पत्र बनवाना हो या आय प्रमाण पत्र, लोग सीधे क्लब के सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं और उनका काम सहजता से हो रहा है। माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेलने युवा ऊर्जा को छत्तीसगढ़ निर्माण में लगाने यह महती योजना आरंभ की है।

वृक्षारोपण के माध्यम से हरीतिमा का दायरा बढ़ाने का काम सबसे ज्यादा हुआ है। इसके साथ ही पौधों को सहेजने का काम भी युवा ही करते हैं। इसके अलावा जलसंरक्षण पर भी बढ़िया काम हुआ है।तालाबों की सफाई, इसमें श्रमदान के माध्यम से संजीवनी प्रदान करना ऐसा कार्य है जिसमें युवा मितान क्लब के सदस्य तो हिस्सा लेते ही हैं उनके जोश को देखते हुए अन्य नागरिक भी कार्य में सहभागिता कर देते हैं। प्रदेश में जो छत्तीसगढ़िया ओलंपिक हुए उनमें भी क्लब के सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।इसका उद्देश्य रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसके लिए हर तिमाही शासन द्वारा ऐसे क्लबों को खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए 25 हजार रुपए दिये जाते हैं। जैसे ही कम से कम 15 हजार रुपए व्यय का उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाता है। वैसे ही अगली तिमाही के लिए राशि जारी कर दी जाती है।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  आलोक चंद्राकरउपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ जीव जंतु कल्याण बोर्ड,  विजय साहूसदस्य छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण,  मुरली धर भू आर्यजिला समन्वयक, मती सोनादेवी देशलहरअध्यक्ष जिला पंचायत बालोद,  कृष्णा दुबेपूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद,  भोजराज साहूअध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही , संतु राम पटेलअध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा,  कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, संजय साहू जी, आलोक चंद्राकर जी, भूपेंद्र चंद्राकर जी, सलीम खानपार्षद, केके राजू चंद्राकर जी, सलीम खान जी, मती उषा साहू जी, आसिफ गहलोतविधानसभा समन्वयक, अनुभव शर्माअध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा, गुंडरदेही/अर्जुन्दा/देवरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी,युवा कांग्रेस, NSUI,राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों भारी संख्या में उपस्थित रहे!

Nbcindia24

You may have missed