मनरेगा मेट के निम्न माँग, एवं विभिन्न समस्याये को लेकर मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद नगरी एल एन पटेल को सौपा ज्ञापन 

मनरेगा मेट के निम्न माँग, एवं विभिन्न समस्याये को लेकर मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद नगरी एल एन पटेल को सौपा ज्ञापन 

धमतरी/नगरी/धर्मेंद्र यादव/ छत्तीसगढ़ राज्य प्रशिक्षीत मेट महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डीके यादव के नेतित्व मे ब्लॉक प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ ब्लॉक नगरी का बैठक सभा हाल जनपद पंचायत नगरी मे सपन्न हुआ, जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे,प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ ब्लॉक नगरी का विभिन्न समस्या एवं माँग पर चर्चा के दौरान बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष, डीके यादव प्रदेश कार्यकरणी सदस्य लोकेश पटेल, अंजू नेताम मिडिया प्रभारी हेमलाल मंडावी,महेंद्र सिन्हा ने बताया की छत्तीसगढ़ मे मनरेगा के अन्तर्गत संचालित सभी जिलों मे सभी महिला पुरुष मेट को पुनः प्रशिक्षण माँग हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम से लेटर जारी करने की बात कही,उसी चर्चा के दौरान मनरेगा प्रोग्रामर यसवंत धृत लहरे जनपद पंचायत नगरी बैठक मे उपस्थित होकर के मनरेगा सबंधित विभिन्न तकनीकी पॉब्लम मेट मिस्त्री भुकतान 2021 से 2023तक की आवश्यक दस्तेवाज नया खाता नंबर री माडुल की जानकारी अपडेट के बारे अवगत कराते हुये कहा सभी जिले से नगरी ब्लॉक के मेट एक्टिव है जो शासन के द्वारा दी गईं जानकारी योजना आदेश को सक्रिय रुप से मजदूर तक पहुंचाने मे पुरे निष्ठापूर्वक के साथ सर्वें कार्य भी करते है, जिसमें प्रोग्रमर धृत लहरे की दी जानकारी पर संतुष्ट जाहिर करते हुये,धन्यवाद ज्ञापित किये,बैठक मे प्रदेश, जिला, ब्लॉक पदाधिकारी गण एवं सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि, सभी अपने अपने जिम्मेदारी से कार्य करे,प्रदेश अध्यक्ष यादव ने आगे बात रखते हुये काहा भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना रास्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ मे मनरेगा कार्य संचालित है जिसमें 2006-7 से प्रशिक्षीत मेट भाई बहन महिला समूह के दीदी भी सचारु रूप से शामिल है,ग्रामीण, व पंचायत मे कई समस्या से झेलते आ रहे है, हमारा मुख्य कार्य मजदूरों को रोजगार देना हमें आगे भी समस्या को झेलना पड़ेगा, ग्राम सभा के माध्यम से प्रशिक्षित मेट बिना कारण के निकालना,सभी मेट के प्रति यह ठीक नही है क्योंकि मातृशक्ति पर सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार महिला को प्राथमिकता क्रम से रोजगार दी जा रही है जो की सहरणीय पहल है वर्तमान मे प्रदेश के माध्यम से लेटर जारी कर छत्तीसगढ़ के सभी जिले मे माँग किया जा रहा है सभी कार्यरत मेट को जल्द ही पुनः प्रशिक्षण मिलेगा,

2अक्टूबर गाँधी जयंती पर्व पर

छत्तीसगढ़ मे मेट महा सम्मेलन की तैयारी की जा रही है जो की प्रदेश की मेट भारी संख्या मे उपस्थित रहेंगें, 24 तक पूरी जानकरी जिले ब्लॉक मे मिल जायेगी, बैठक मे दानेश्वर सोरी कलस्टर अध्यक्ष सिहावा महेंद्र सिन्हा देवपुर सुरेश नाग ठेन्ही मेचका कलस्टर,जागेश्वरी टेकाम, कलस्टर अध्यक्ष दुकली हेमलाल मंडावी सचिव, अंजू नेताम कुकरेल,कलस्टर,केदार नाथ उपाध्यक्ष फरसिया कलस्टर,मनोज कश्यप सांकरा कलस्टर,लोकेश पटेल घटुला कलस्टर लक्ष्मी नेताम लता नेताम ज्योति मंडावी लोकेशवरी बंजारे जागेश्वर कुमार नेताम केदार नाथ अरुण प्रजापति फ्लेद्र भुसन रमेश मरकाम खुमान सिंह मनोज ध्रुव लोकेश ध्रुव उसा आनंद चन्द्रिका साहू मंजूलता मरकाम शेष मरकाम राजेंद्र यादव,ओमप्रकाश मीनू बंजारे, सहित सभी मेट उपस्थित रहे,

Nbcindia24

You may have missed