बारसूर तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,300 स्कूली बच्चों ने बनाया मतदान करने के लिए मानव श्रृंखला
दंतेवाड़ा / जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार बारसूर तहसील स्तर पर आज स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय बारसूर, शा कन्या स्वामी आत्मानंद हिंदी विद्यालय बारसूर, शा हिंदी उ. मा विद्यालय छिंदनार, शा हाईस्कूल पोटाकेबिन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्रों के लिए मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न विधा क्विज प्रतियोगिता,रंगोली, भाषण,कविता,स्थानीय भाषा में नारा लेखन इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और विद्यार्थियों ने उत्साह से सभी विधा में हिस्सा लिया एवं शपथ लिया कि वे घरों में जाकर अपने परिजनों को अवश्य मतदान करने प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बना कर सभी को मतदान देने के लिए जागरूक किया। इस दिशा में नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता शिविर एवं रैली आयोजन सहित ईव्हीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को निर्वाचन में अवश्य मतदान करने अभिप्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार बारसूर संतोष धुर्वे,सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुभवानी पुनेम,परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (बारसूर )प्राचार्य नब्बी लाल नरेटी, प्रवीण नाग,प्राचार्य जे डी नाग संकुल समन्वयक भूपेंद्र श्रीवास, बनीत नाग, चंद्र कुमार राणा, मनोज शेंडे, सुमाधुरी एवं समस्त विद्यालय के प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे। इसके साथ ही लाइवलीहुड कॉलेज में मतदान के लिए स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई
मितानिन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की रीढ़ है, इसे सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कदम : श्याम बिहारी जायसवाल
नवाचार और उद्यमिता में छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय पहचान, एनआईटी रायपुर एफआईई को मिला ‘भारत इन्क्यूबेटर अवार्ड’