क्राइम: दिव्यांग ऑटो चालक की दबंगई, पुलिस का कालर पकड़ जड़ दिया थप्पड़, देखें वायरल video

छत्तीसगढ़/ कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो चालक के द्वारा पुलिस से मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. दरसअल अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक के पास तेज रफ्तार ऑटो चालक ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. किसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ऑटो चालक द्वारा युवक को ठोकर मारते ही जमीन पर जा गिरा. इधर स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई. जहां मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को पकड़ कर थाने ला रही थी. उसी दौरान पुलिस के साथ आरोपी ने हाथापाई करने लगा जिसके बाद किसी तरह पुलिस उसे थाने लेकर गए जहाँ कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

 

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वहीं दूसरी ओर आरोपी ऑटो चालक का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई मे पुलिस जुट गई है।

Nbcindia24

You may have missed