दल्लीराजहरा अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर को मुलभुत समस्या के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौपा।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। बुधवार को सुबह दल्ली राजहरा न्यायालय परिसर में मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ दल्लीराजहरा ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा को ज्ञापन सौपा है । ज्ञापन में अधिवक्ताओ ने कहा है कि दल्ली राजहरा न्यायालय परिसर में व्यवहार न्यायालय, अनुविभागीय अधिकारी(रा.) न्यायालय, तहसील न्यायालय, राजस्व निरिक्षक कार्यालय एवं उपकोषालय संचालित है। न्यायालय एवं कार्यालय में आने वाले पक्षकारगण, अधिवक्तागण, न्यायालय एवं कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीयों के लिये मूलभूत सुविधा का अत्यन्त अभाव है। न्यायालय परिसर में महिला एवं पुरुष अधिवक्ता, महिला एवं पुरूष पक्षकार के लिये शौचालय की व्यवस्था ,  अधिवक्तागण के एवं पक्षकारगण के लिये बैठने की , परिसर में अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्तागण, पक्षकारगण के वाहनो के लिये उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं है। परिसर में अंवारा मवेशी, सुवर एवं कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा भी मूलभूत सुविधाओं एवं स्वच्छता के अभाव में परिसर में बदबू फैला रहता है।
न्यायालय परिसर में अधिवक्ता कक्ष का अभाव है। इस दौरान अधिवक्ता इजराइल शाह , जगेंद्र भारद्वाज, मनोज प्रताप सिंह , रेशमा, पवन गोयल, मनोज खोब्रागड़े, शाकिर खान , राकेश द्विवेदी , लोकेश उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed