Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । सोमवार को अखिल भारतीय हल्बा हल्बी समाज के द्वारा शक्ति दिवस के पावन अवसर पर कुसुमकसा में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया । इस शोभा यात्रा में क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैंस शामिल होकर पूरे समाज के लोगो को शक्ति दिवस की बधाई स्मप्रेशित कर शोभा यात्रा में उपस्थित जनों को चाय और बिस्किट का वितरण किए । इस अवसर पर संतोष जैन ,वीरेंद्र सिन्हा, मनीष जेठवानी राजू सिन्हा, गोविंद सिन्हा ,शानू खान, अशोक धर्मगुड़ी गोविंदा, हितेश गुप्ता ,विनोद सोनी ,देवेश सिन्हा ,तिलोक उपस्थित रहे ।
Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद