Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । सोमवार को अखिल भारतीय हल्बा हल्बी समाज के द्वारा शक्ति दिवस के पावन अवसर पर कुसुमकसा में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया । इस शोभा यात्रा में क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैंस शामिल होकर पूरे समाज के लोगो को शक्ति दिवस की बधाई स्मप्रेशित कर शोभा यात्रा में उपस्थित जनों को चाय और बिस्किट का वितरण किए । इस अवसर पर संतोष जैन ,वीरेंद्र सिन्हा, मनीष जेठवानी राजू सिन्हा, गोविंद सिन्हा ,शानू खान, अशोक धर्मगुड़ी गोविंदा, हितेश गुप्ता ,विनोद सोनी ,देवेश सिन्हा ,तिलोक उपस्थित रहे ।
Nbcindia24
More Stories
ACCIDENT: दल्ली राजहरा से दुर्ग जा रही बस की पेड़ से हुआ टक्कर।
तेंदुए ने मवेशी का किया शिकार,ट्रैप कैमरे में तेंदुए की चहलकदमी दिखी,उदंती सीतामढ़ी अभ्यारण में लगे ट्रैप कैमरे में तेंदुए की तस्वीरें हुई कैद
भालुडिग्गी जंगल में सीआरपीएफ़ को मिली बड़ी कामयाबी,65 वीं बटालियन ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान नक्सलियों का डंप सामान बरामद