छत्तीसगढ़/ रघुनंदन पंडा/ दुर्ग शहर के कांग्रेस विधायक अरुण वोरा को छात्राओं के साथ क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर करना विधायक वोरा को महंगा पड़ गया। विधायक अरुण वोरा के हाथों में पकड़े बल्ले की बॉल से एक गर्ल्स प्लेयर लहूलुहान हो गई। घटना में बालिका के दो दांत भी टूट गए और चेहरे में लगने की वजह से होंठ भी फट गया। छात्रा को इस घटना के बाद शासकीय अस्पताल दुर्ग लाया गया, यहां पर छात्रा के मुहं में पांच टांके लगाने पड़े। ये पूरा मामला दुर्ग के पद्मनाभपुर स्टेडियम का है।
Video🖕
दरअसल दुर्ग विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का सलेक्शन होना था। इसके लिए सभी संबंधित महाविद्यालयों से महिला और पुरुष टीम का चयन किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी शामिल हुए। विधायक वोरा ने कार्यक्रम के दौरान गर्ल्स प्लेयर के साथ क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद विधायक अरुण वोरा भी हाथ में बल्ला लिए मैदान में उतरे, जिसके बाद गर्ल्स प्लेयर को बॉलिंग करने को कहा। एक छात्रा ने जैसे ही बॉल डाली तो विधायक ने तेजी से अपने बैट में शॉट लगाया। बल्ले से पड़ा शॉट इतना जबरदस्त था कि बॉल सीधे मैदान में खड़ी गर्ल्स प्लेयर के मुंह में जा लगी। बॉल लगने से गर्ल्स प्लेयर का होंठ फट गया और वो लहूलुहान होकर वहीं मैदान में गिर पड़ी। छात्रा को देख विधायक अरुण वोरा भी डर के मारे हडबडाते हुए गर्ल्स खिलाड़ी के पास पहुंचे और लहुलुहान हालात में ही उसे अपनी गाड़ी में लेकर जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचे।
घटना में गर्ल्स प्लेयर के मुंह क्रिकेट गेंद लगने से होठ फटने से काफी खून निकला है। बताया जा रहा है कि गर्ल्स प्लेयर के दो दांत टूट गए और होट कटने की वजह से पांच टांके भी लगाने पड़े है। फिलहाल हालत सामान्य है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख