नवरात्रि , दशहरा एवं ईद पर्व को मनाने थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । आगामी नव रात्रि,दशहरा एवं ईद पर्व को लेकर 24 सितम्बर की संध्या 4 बजे थाना परिसर में नायब तहसीलदार चोरका की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक रखी गई ।

उक्त बैठक में त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान यातायात नियमो का ध्यान रखने की बात कही गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर,नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की,नगर निरीक्षक विना यादव,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर उपस्थित थे।
बैठक में अपनी बात रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए चयनित स्थान डेम साइड में प्रकाश व्यवस्था सहित हाइड्रा मशीन उपलब्ध कराने बी एसपी प्रबंधन को अवगत करवाया जाएगा।नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की ने कहा कि दुर्गा माता के लिए बनाये गए पंडाल को बिजली के तारो से दूर हटकर बनाये , ताकि किसी प्रकार की दूर्घटना से बचा जा सके । वही सडको को घेर कर पंडाल न बनाया जाय। दुर्गा समिती के पदाधिकारी अपने अपने वालींटीयर को ड्रेस कोड में नियुक्त करे ताकि सुचारु रूप से व्यवस्था बनी रहे। वही नगर निरीक्षक वीणा यादव ने कहा कि जबरन गाडियों को रोक कर चन्दा न लिया जाए। दुर्गा समिति वाले विसर्जन के लिए रुट चार्ट बना कर थाने को सूचित करें।शांति समिति की बैठक में आगामी 9 अक्टूबर को ईद पर्व पर भी चर्चा की गई जिसमे मुशलिम समाज के सदस्यों ने बताया कि रेल्वे कालोनी स्थित जामा मस्जिद से जुलुस प्रात: 9 बजे निकला जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मस्जिद में समाप्त होगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे,नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष मो.अब्दुल इब्राहीम,पूर्व उपाध्यक्ष विजय डडसेना, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन,पार्षदगण बाबी छतवाल,सूरज विभार,चन्द्र प्रकाश सिन्हा,यंगेस देवांगन,रोशन पटेल,राजेश काम्बले,ममता नेताम,प्रमिला पारकर,विवेक मसीह,रवि जायसवाल,संतोष पांडे,श्री निवास राव,गौतम बेरा,बसंत जैन,राकेश द्ववेदी,रमेश मित्तल,अशोक लोहिया, निजामुद्दीन,नबी खान,जुबेर अहमद,अब्दुल लतीफ,इमरान,शेख जाफिर,गुड्डन सहित दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी मौजुद थे।

Nbcindia24

You may have missed