Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज । दल्ली राजहरा। माॅ दंतेश्वरी मंदिर प्रबंधन व विकास समिति नर्मदाधाम सुरसुली का निर्वाचन दिनांक 21/8/2022 दिन रविवार को सम्पन्न हुआ। नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को केन्द्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला ने बधाई दी निर्वाचन अधिकारी के रूप में महासभा-बालोद के महामंत्री श्री गिरवर सिंह ठाकुर एवम सचिव श्री शम्भू सिंह ठाकुर,प्रचार प्रसार मंत्री श्री दयालूराम पिकेश्वर,मुख्य लेखा परीक्षक श्री धनसाय रावटे उपस्थित थे।ब्लाक के 90 ग्राम के आस्था के केंद्र मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रमेन्द्र भुआर्य गहिरा नवागाॅव निर्विरोध चुने गये। श्री मति पुनम मेरिया रानीतराई उपाध्यक्ष महिला,व श्री खिलावन सिंह माहला आतरगाॅव छोटे पारा उपाध्यक्ष पुरुष, श्री डोमार ठाकुर करबगीया परसाडीही सचिव, श्री सुकदेव ठाकुर नाहंदा कोषाध्यक्ष, श्री रामलाल नायक कन्याडबरी श्री नरोत्तम रावटे गंजईडीही संयोजक, सभी सर्किल अध्यक्ष सदस्य व दोनो ब्लाक से 6-6 सदस्य, श्री डोमन सिंह रावटे जेवरतला,श्री ढाल सिग ठाकुर देवरी बंगला ,नोहर फरदिया नाहंदा , भूषण बासुरिया संजारी, श्री दिलीप मलिया खामभाट ,काशी राम कुलरिया पिनकापार, मंदिर सदस्य, श्री अनिल रावटे मंदिर सेवक चुने गये।
माॅ दंतेश्वरी मंदिर प्रबंधन व विकास समिति नर्मदाधाम सुरसुली का निर्वाचन दिनांक 21/8/2022 दिन रविवार को सम्पन्न हुआ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका