किसान सम्मान निधि राशि पर डाका, धर दबोचा गया गिरोह।

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ति पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा है जो किसानों के आधार कार्ड प्राप्त कर फर्जी तरीके से एटीएम जारी कर किसान सम्मान राशि पर डाका डाल रहा था जिनमे से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा मे एटीएम कार्ड एवं नकदी जप्त

 

दरअसल जांजगीर चांपा पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में किसानों के आधार कार्ड लेकर फर्जी तरीके से किसान सम्मान निधि का रकम निकाला जा रहा है पुलिस के अनुसार रात्रि लगभग 2.30 बजे के आसपास बाराद्वार रोड स्थित एसबीआई एटीएम में 4 युवक पैसा निकाल रहे थे जिसे काफी देर तक एटीएम में खड़े देख कर गार्ड सालिक राम गोंड को संदेह होने पर सक्ती पुलिस को सूचना दिया सूचना पर तत्काल सक्ती पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच घेराबन्दी कर युवकों को हिरासत में लिया पूछताछ हेतु थाना लाकर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 288 नग एटीएम कॉर्ड व 495800/- नकदी रकम , 03 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 100 नग जियो सीम बरामद किया गया।

आरोपियों द्वारा पूछताछ में फिनो बैंक का खाता खोलने का आईडी होना, जिससे गांव-गांव घुमकर ग्रामीणों कोे किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड लेकर उनके नाम से खाता खोलकर जारी एटीएम कार्ड को अपने पास रखना और जब खाते में पैसा आता है तो उसको स्वयं निकाल कर अपने पास रख लेना जिसकी जानकारी खाता धारक को भी नहीं होना बताया गया आरोपियों के विरूद्ध थाना सक्ती में अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है।

 

Nbcindia24

You may have missed