धमतरी/नगरी- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के प्रतिनिधि मंडल ने 20नवंबर बुधवार को आदिवासी विकासखंड नगरी में नवपदस्थ अधिकारी विभोर अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,तेजपाल सिंह ध्रुव तहसीलदार,रोहित बोर्झा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी से सौजन्य मुलाकात किए और कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया तथा औपचारिक रूप से परिचयात्मक चर्चा की गई।
इस दौरान ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, महेन्द्र बोर्झा कोषाध्यक्ष, डॉ अमित नागेश जिलाध्यक्ष पशुचिकित्साअधिकारी संघ, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साहू, विजय गेंडरे, जोहन नेताम,तरुण कुमार साहू,प्रवक्ता के पी साहू ,सहसचिव संजीव निर्मलकर, सुरेंद्र नेताम तहसील संयोजक बेलरगाँव आदि शामिल थे।
More Stories
लोक रंग पर्व 2025 : राजधानी रायपुर में 9 से 13 सितम्बर तक होगा आयोजन,महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में संध्याकालीन प्रस्तुतियों से गूंजेगा छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत और नृत्य
स्वास्थ्य सचिव से बातचीत के बाद मितानिनों का आंदोलन स्थगित
प्रदेश के मुखिया बस्तर में 11 सितंबर को करेंगे छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट का शुभारंभ