मां विंध्यवासिनी का 35 साल बाद हटा 25 किलो का चोला, बदला मां का स्वरूप
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी करीब 35 साल बाद अब नए स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगी ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 9:00 बजे माता रानी के चेहरे से करीब 25 किलो का चोला अचानक हट गया.इसके बाद वहां मौजूद पुजारी ने इसकी जानकारी मंदिर के ट्रस्ट को दी तुरंत बाद माता के गर्भ गृह के पट को बंद कर दिया गया.
करीब 8 घंटे तक पट बंद कर माता को नए स्वरूप में भक्तों को दर्शन देने के लिए पट खोल दिया गया.जो माता का चोला अचानक हट गया था.उसे विधि विधान से पूजा कर गंगा नदी में विसर्जित किया जाएगा,मंदिर के पुजारी ने बताया कि माता रानी की मूर्ति स्वयंभु हैं जो जमीन से प्रकट हुई है।
मंदिर में मां की मूर्ति तिरछी प्रकट हुई थी जो अभी भी वैसी ही है पर माता की चोली और सुंदर स्वरूप में बदलाव को श्रद्धालु नए रूप में देखेंगे और माता का आशीर्वाद लेंगे. माता के नए स्वरूप की जानकारी श्रद्धालुओं को लगी तो मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बनी हुई है और ताता लगा हुआ है।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मैनपुर के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ 8 से 10 नक्सलियों के ढेर किए जाने की खबर,इसमें बड़े लीडर भी शामिल: सूत्र
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला