231 बटालियन ने जन भागीदारी से चलाया “स्वच्छता ही सेवा” अभियान
दंतेवाड़ा/ गुलशन तेलाम/ स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक देश मे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की थीम “कचरा मुक्त भारत” के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम मे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 231 बटालियन के द्वारा आज दिनांक 01 अक्टूबर को 10 से 11 बजे के मध्य गीदम में सफाई अभियान चलाया गया और स्थानीय समुदाय को स्वच्छता के महत्व को समझने और उसमें भागीदार बनाने का संदेश दिया गया । इस अभियान के दौरान, 231 बटालियन सीआरपीएफ ने गीदम बस स्टैंड एवं आस पास के बाजार के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया, जिसमे सीआरपीएफ़ के अधिकारियों व जवानो के साथ-साथ स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों और आम जनमानस ने श्रमदान देकर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
“स्वच्छता ही सेवा” अभियान भारत सरकार द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण सफाई अभियान है, जिसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर 231 बटालियन के कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह ने सभी को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा की “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत हम न केवल अपने आस-पास के पर्यावरण की सफाई करते हैं, बल्कि हम सामुदायिक भागीदारी की भावना को भी बढ़ावा देते हैं और समुदाय के सभी सदस्यों से इस महत्वपूर्ण काम में शामिल होने का आग्रह करते हैं , हम सभी को अपने आस पास और पर्यावरण की साफ सफाई के लिए हमेशा पूर्णरूप से प्रतिबद्ध रहना चाहिए । साथ ही उन्होने स्कूल के विद्यार्थियों और आम जन मानस का श्रमदान के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग देने के लिए आभार भी व्यक्त किया ।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद